अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
तालगांव सीतापुर)-ईद के त्यौहार के मद्देनजर तालगांव कोतवाल पुष्पराज कुशवाहा की आंखे अपराधियों व मनचलों पर टेढ़ी नजर आ रही है।आज कोतवाल पुष्पराज कुशवाहा ने पैदल गश्त कर दुकानदारों से उनकी समस्याएं भी पूछी और हिदायत भी दी कि हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।यदि कोई भी व्यक्ति ईद के त्यौहार में कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसकी जगह सीधे सलाखें ही होगी।
तालगांव के एक -एक मार्केट में आज पैदल गश्त करते हुए कुछ मनचलों पर भी कार्यवाही हुई और कुछ लोगो को सख्त हिदायत भी दी गयी। तालगांव पुलिस कोतवाल पुष्पराज कुशवाहा जब से ताल गांव की कमान संभाली है तब से आपराधिक मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है पीड़ितों को न्याय अपराधियों को सजा दिलाना उनकी अपनी प्राथमिकता बनी हुई है ईद के मद्देनजर ताल गांव पुलिस पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके अपील के माध्यम से हिदायत दी जा रही है कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना अपना त्यौहार करें शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी चप्पे-चप्पे पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद बनी हुई है कहीं कोई भी घटना ना घटित होने पाए उसके लिए पुलिस कोतवाल स्वयं संपूर्ण थाना क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं
