मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वही दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले चालक वाहन समेत फरार हो गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी जानकारी के मुताबिक पहली दुर्घटना थाना क्षेत्र के इंद्रजीत खेड़ा गांव के पास हुई जहां पर मऊ गांव निवासी सुशील कुमार व अचल बाजपेई उर्फ राहुल जोकि इंद्रजीत खेड़ा गांव से वापस अपने घर मऊ आ रहे थे जिन्हें मोहनलालगंज से गोसाईगंज की तरफ जा रहा अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक U P 43 T 5758 ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य मोहनलालगंज पहुंचाया जहां युवकों के परिजनों ने दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई, वहीं दूसरी दुर्घटना सिसेंडी कस्बा स्थित उजाला हॉस्पिटल के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सिसेंडी के इमलिया खेड़ा निवासी पेशे से अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी(सोनू) 34 वर्ष बुधवार सुबह प्रतिदिन की भांति अपनी बाइक से तहसील मोहनलालगंज आ रहे थे। तभी सिसेंडी स्थित उजाला हॉस्पिटल के पास मोहनलालगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकप डाला ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डाला चालक मौरावा की तरफ फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से अधिवक्ता को सीएससी मोहनलालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई संदीप त्रिपाठी ने अज्ञात वाहन चालक UP32 QN1509 के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।