मुजफ्फरनगर में थाने पहुंचकर पीड़ितों दी तहरीर
मुजफ्फरनगर, । शाहपुर क्षेत्र के गांव में एक दबंग युवक की हरकत से छात्राएं परेशान हो गई हैं और पढ़ाई छोडऩे को मजबूर हैं। आरोपित युवक स्कूल आती जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ शाहपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है।सोमवार को गांव के लोगों ने थाने पंहुचकर इस मामले में तहरीर दी। बताया कि गांव का ही एक युवक दबंगई करता है। आरोप है कि उनके परिवार की बेटियां जब स्कूल जाती हैं, तो आरोपित युवक छेड़छाड़ करता है। इससे पूर्व में भी आरोपित युवक की हरकतों के चलते छात्राएं पढ़ाई छोडऩे का मजबूर हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का कहना है कि इस संबंध में उन्हें तहरीर नहीं मिली है। सूचना के आधार पर हल्का इंचार्ज दारोगा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
