दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू,
लाखों का सामान जल कर खाक
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमृत स्टील कंपाउंड में एक कैमिकल फैक्ट्री में रविवार शाम अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया गया है।अग्निशमन अधिकारी कमलेश मिश्र ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के अमृत स्टील कंपाउंड में भवन संख्या 27, 28 व 29/2 में उत्तम अग्रवाल की रजनी इंफोफैम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कैमिकल फैक्ट्री है। इसमें कैमिकल का भंडारण किया गया था। शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री में रखे कैमिकल में अचानक आग लग गई।आग लगने के बाद सवा पांच बजे दमकल विभाग को सूचना दी गई। तत्काल ही मौके पर दो गाड़ियों को रवाना किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए बाद में चार गाड़ी और भेजी गईं। शाम साढ़े छह बजे दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। कमलेश मिश्र का कहना है कि घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।