डंपर के चालक को पकड़ लिया गया
क्षेत्र में चेकिंग के लिए बाइक से जा रहे थे
बुलंदशहर, । पहासू थाने में तैनात दारोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सोमना मार्ग पर चेकिंग करने जा रहे थे। पुलिस ने टक्कर मारने के आरोपित डंपर के चालक को पकड़ लिया है। आगरा के थाना एल्मादपुर क्षेत्र के गांव धौरा निवासी संजय कुमार यादव पहासू थाने में दारोगा पद पर तैनात थे। वह 1995 में पुलिस में भर्ती हुए थे और 2012-13 में दारोगा बने थे। बुधवार को वह क्षेत्र में चेकिंग के लिए बाइक से जा रहे थे। जब वह सोमना मार्ग पर पहुंचे, तो इसी दौरान डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में वह घायल दरोगा को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने आरोपित चालक को डंपर समेत पकड़ लिया है। थाना प्रभारी एमके त्रिपाठी ने बताया कि दारोगा की हादसे में मौत हो गई है। डंपर को कब्जे में लेकर आरोपित को पकड़ लिया है।