अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर कल से सीतापुर भू माफियाओं के विरुद्ध साक्ष्य एवं प्रमाण सहित जिला प्रशासन द्वारा मा० मुख्यमंत्री महोदय हेतु प्रेषित ज्ञापन पर कोई भी कार्रवाई न होने के कारण अनिश्चितकालीन धरना चला रहा है! परंतु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर कर मुख्यमंत्री महोदय के आदेश की धज्जियां उड़ानें पर आमादा है!यह बात संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही! किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि एक तरफ शासन द्वारा भू~माफियाओं पर शिकंजा कसने का दावा किया जा रहा है,परंतु जिला प्रशासन सीतापुर उन दावों की खिल्लियां उड़ा रहा है!अरविलिया ग्रंट जी टी रोड के किनारे भू माफिया द्वारा किसान की जमीन का फर्जी बैनामे के विरोध में विगत चार माह से किसान परिवार धरने पर बैठा है, उसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि वि०ख०रामपुर मथुरा तहसील महमूदाबाद गढ़चप्पा गांव में भू माफिया रचना सिंह ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है!शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही! किसान नेता गुरुपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जनपद सीतापुर में भू माफियाओं के चंगुल में फंसे पीड़ित किसानों से संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपनी समस्या के साथ धरना स्थल पर उपस्थित होकर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने का अनुरोध किया! धरना स्थल पर पवन कुमार राज, जितेन्द्र मिश्रा,तेज राम यादव,शिवम् सिंह, गुड्डी देवी,कल्लो यादव, राहुल सिंह, पंकज कुमार,डा० इस्लामुद्दीन अंसारी,पंकज प्रकाश मिश्रा, राजाराम, इश्तियाक अहमद,अशोक राठौर,बदलू राम, सहित अन्य किसान उपस्थित थे!