आलमबाग,
आलमबाग क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित शिव शान्ति संत आसुदा आश्रम के प्रांगण में शनिवार को दी रिचमंड फेलोशिप सोसाइटी लखनऊ शाखा ने अपना 17वां वार्षिकोत्सव सकारत्मक मानसिक स्वास्थ्य विषय संग धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तरी क्षेत्र लखनऊ विधायक डॉ नीरज बोरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुरेश अग्रवाल, डॉ प्रभात, प्रांसु मिश्रा, डॉ सोनिया भट्ट व योग गुरु अशोक केवलानी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संस्था की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया।इस अवसर पर नवउदय परिवार के छात्रों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मानसिक रोग विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो ए के अग्रवाल ने बताया कि अगर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों का समुचित इलाज हो तो वे एक सम्मानित जीवन यापन कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की सचिव डॉ शशि राय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के पदाधिकारी आलोक सक्सेना व डॉ एल के महेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
