Breaking News

नगर के हनुमान मंदिर पर चलता हवन पूजन एवं मौजूद भक्तगण

 

 

 

कोंच-नगर में हनुमान मंदिरों में अतुलित बल के धाम संकट मोचन आंजनेय हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने में जुटे रहे इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। कई जगह श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम संपन्न हुए तत्पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

नगर में शनिवार को प्रातः काल से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं ने संतों के आश्रयदाता बजरंगबली की एवं भगवान राम की पूजा अर्चना की मंदिरों में हनुमान चालीसा बजरंग बाण एवं श्री राम स्तुति का आयोजन किया गया सुप्रसिद्ध दोहर हनुमान मंदिर पर मंदिर कमेटी की देखरेख में श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड के बाद हवन हुआ पुजारी पं.कमलेश दुवे ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा और उनके पति आनंद अग्रवाल ने भी हवन में आहुतियां दीं इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष ने भंडारा प्रसाद वितरित कराया मंदिर कमेटी के राघवेंद्र तिवारी, अनिल नगाइच, सुल्तान राईन, ब्रजलाल कुशवाहा, शिवम ताम्रकार, विनीत मिश्रा, आशीष यादव, लकी दुवे, पवन गौतम, पवन वर्मा आदि रहे। तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पं. ब्रजनंदन तिवारी ने विशेष पूजा कर प्रसाद वितरित किया इधर, पंचमुखी हनुमान, गुदरिया हनुमान, पसरट के हनुमान, पुरानी सब्जी मंडी के हनुमान, किष्किंधा हनुमान मंदिर भी श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बने रहे जहां सुबह से शुरू हुआ दर्शनार्थियों का तांता देर रात तक जारी रहा।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!