आलमबाग,
कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सेक्टर जी चौराहे पर शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सरोजनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित कर व पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा राम अम्बेडकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया । इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा कि भारतरत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की विचारधाराओ को मूलरूप से साकार करने का कार्य मिशन सुरक्षा पारिषद कर रहा हैं। इस विशाल भंडारे का आयोजन मे मुख्य रूप से सहयोगी रूप मे हिमांशु अम्बेडकर,आनंद विशाल गिहार,पूजा गौतम समेत संगठन के कई पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
