रिपोर्ट।। रोहितसोनी
कोंच(जालौन)। गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर के वार्ड नं 15 तिलक नगर में व्याप्त विधुत समस्या से आजिज आकर सोमवार को वार्ड वासियों ने वार्ड की एक जागरूक युवती की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विधुत समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
निधि गिरवासिया की अगुवाई में वार्ड के निवासी करुणानिधि शुक्ला, मंजू अग्रवाल,संतोष तिवारी, अरविंद गुप्ता,नितेश, दीपक अग्रवाल,सोनू चैरसिया, राजेंद्रप्रसाद,रामकुमार गिरवासिया, प्रदीप कुमार,पट्टू अग्रवाल, रिचा अग्रवाल आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे अपने ज्ञापन में बताया कि गर्मी के मौसम में बीते कई वर्षों से मुहल्ले में रहने वाले लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।लो वोल्टेज के साथ ही टुकड़ों टुकड़ों में मात्र 8 से 10 घंटे ही विधुत आपूर्ति होने से बच्चों से लेकर बीमार वृद्ध लोगों व घर में कामकाजी महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।ज्ञापन में कहा कि सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 से 22 घंटे विधुत आपूर्ति जारी रखने का फरमान सुनाती है जबकि धरातल पर सरकार के आदेशों का खुला माखौल उड़ाया जा रहा है।उक्त लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में यूपी बोर्ड व विश्विद्यालय की परीक्षाएं चल रहीं हैं साथ ही रमजान का त्यौहार भी चल रहा है जिसको देखते हुए वार्ड की लचर विधुत आपूर्ति अबिलम्ब दुरुस्त करायी जाये।वहीं उक्त समस्या को लेकर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त समस्या शीघ्र ही दूर किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है।