विरोध करने पर परिवार पर लाठी-डंडों से प्रहार व पथराव
युवती समेत पांच सदस्य घायल
बागपत, । बागपत कोतवाली क्षेत्र में एक स्थान पर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर परिवार पर लाठी-डंडों से प्रहार व पथराव किया। युवती समेत पांच सदस्य घायल हुए। वहीं दो स्थानों पर मां-बेटियों से छेड़छाड़ की गई। दो घटनाओं के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के संप्रदाय विशेष के व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक भट्ठे पर ईंट पथाई का कार्य करते हैं। रविवार शाम करीब 7.15 बजे उनकी बेटी ईंट निर्माण करके पसार से क्वाटर पर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में खड़े छह युवक अश्लील हरकतें करते हुए बेटी को जबरदस्ती गन्ने के खेत में ले गए। आरोपितों ने बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर अन्य लोग वहां पर पहुंचे तो बेटी की इज्जत बची। बाद में आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से मारपीट की तथा पथराव किया। बेटी समेत परिवार के पांच सदस्य घायल हुए। घटना की पुलिस से शिकायत की।दूसरे स्थान पर महिला नौ अप्रैल की रात मकान में सोई हुई थी। आरोप है कि करीब डेढ़ बजे दीवार फादकर युवक हरेंद्र व दो अज्ञात व्यक्ति मकान में घुस आया था। आरोपितों ने उनके व उसकी बेटी के साथ बदतमीजी की। विरोध करने पर मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपित धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।तीसरे स्थान पर महिला अपनी बेटी के साथ नौ अप्रैल को घर पर थी। महिला के मुताबिक उनके पति और बेटा रात को मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। आरोप है कि रात करीब साढ़े नौ बजे युवक मनोज वहां पर पहुंचा और उनके साथ बदतमीजी करने लगा। शोर शराबा होने पर अन्य लोगों को आते देख आरोपित मनोज वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद आरोपित मनोज ने अपने दो भाई दीपक व भोला, पिता बिजपाल और माता के साथ घर पर आए और लाठी-डंडों से मारपीट की। दीपक ने उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उधर कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि एक केस के आरोपित हरेंद्र व दूसरे केस के आरोपित मनोज को गिरफ्तार किया गया है।