लखनऊ, ।मोहिनी फाउंडेशन ने रविवार को विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में संसाधनहीन बच्चों के लिये सहायतार्थ फुटबॉल मैच का आयोजन किया।मोहिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षादीक्षा के लिये मोहिनी फाऊंडेशन लंबे समय से ऐसे खेल समारोहों का आयोजन पिक्सेल फिल्म के सहयोग से करता रहा है।रविवार को प्रातःकाल 6बजे से प्रारंभ हुए इस फुटबॉल मैच में सायंकाल विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।विजयी टीम के कप्तान अभिषेक,आयुष,ओमजी,कृष्णा, कार्तिक,मोहित,अनस,लकी,शुभम,श्रेयांश आदि ने आयोजक संस्था मोहिनी फाउंडेशन ट्राफी ग्रहण की।
