बिल्डर द्वारा इस बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई भी उचित प्रबंधन नहीं
वाराणसी, । भीषण अग्निकांड का गवाह बने काशी विद्यापीठ रोड स्थित अपार्टमेंट अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया के खिलाफ शनिवार को सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आग से अपार्टमेंट के जिस फ्लैट संख्या 401 में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा उसके मालिक राकेश गुप्ता की ओर से तहरीर पर यह कार्रवाई की गई।राकेश ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बिल्डर आरसी जैन व प्रभात ढंढानिया की लापरवाही भरे कार्य की वजह से मेरा फ्लैट जल गया। आग से बचाने के मुताबिक बिल्डिंग को नहीं बनाया गया है। कहीं भी फायर अलार्म नहीं लगाया गया है। बिल्डिंग में आग बुझाने के अन्य उपकरण भी नहीं थे। ग्राउंड फ्लोर पर आग बुझाने के पाइप की लंबाई मात्र प्रथम तल तक की थी। बिल्डर द्वारा इस बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई भी उचित प्रबंधन नहीं किए गए हैं। इसके कारण आग पर उचित समय पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड और लोगों द्वारा चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फ्लैट और उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने नुकसान हुए सामानों की सूची भी पुलिस को सौंपी है।