दिनांक 09 अप्रैल 2022 को 93 बटालियन द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई! इस उपलक्ष्य पर श्री प्रकाश डी (भा. पु. से.) पुलिस महानिरीक्षक , मध्यक्षेत्र लखनऊ , श्री राजीव रंजन (भा. पु. से.) पुलिस उप महानिरीक्षक , रेंज लखनऊ द्वारा के. रि. पु. बल के कार्यालयों के अधिकारीगण व श्री नीरज कुमार पांडेय कमांडेंट 93 बटालियन एवम बटालियन के अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों की उपस्थिति में नवनिर्मित शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया तत्पशात कैंप में अन्य भवन जैसे प्रशासनिक भवन, कमांडेंट कार्यालय अधिनस्थ/अन्य रैंक मैस का लोकार्पण किया गया !!!
