Breaking News

बवाल में शामिल तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार

 

 

 

मुख्य आरोपित सपा नेता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया

 

 

56 नामजद व 200 अज्ञात लोग आरोपित

 

 

गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुए बवाल के मुख्य आरोपित सपा नेता मनुरोजन यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 15 दिन से फरार चल रहे सपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झंगहा के राघोपट्टी निवासी सेना के जवान धनंजय यादव की 22 मार्च को सिक्किम में मृत्यु हो गई। 25 मार्च की सुबह घर पहुंचा तो जवान को बलिदानी का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव को भोपा बाजार चौराहा पर रखकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम करने के साथ ही रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया।रात में समझाने पहुंचे डीएम व प्रभारी एसएसपी पर उपद्रवियों ने पथराव करने के साथ ही पुलिस की जीप व राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक फूंक दी।इस मामले में चौरीचौरा थाने में सात मुकदमा दर्ज है।जिसमें सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति मनुरोजन यादव समेत 56 नामजद व 200 अज्ञात लोग आरोपित हैं।शुक्रवार की सुबह चौरी चौरा पुलिस ने वारदात में शामिल चौरी चौरा के चकदेईया निवासी विकास यादव, भोपा बाजार निवासी पप्पू कुमार और देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित सुधाकर यादव को मझना नाला के पास गिरफ्तार किया।एसपी नार्थ ने बताया कि पुलिस के दबाव में मुख्य आरोपित खोराबार के मिर्जापुर निवासी मनुरोजन यादव ने सीजेएम मंगलदेव सिंह के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।चौरी चौरा पुलिस 56 नामजद आरोपितों में अब तक 17 को गिरफ्तार कर चुकी है। 26 मार्च को सबसे अधिक नौ लोग लोग पकड़े गए। दो दिन बाद चार अन्य नामजद आरोपित पकड़े गए।शुक्रवार को मनुरोजन समेत चार आरोपितों के जेल जाने के बाद यह संख्या 17 हो गई है।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!