मेरठ, । सरूरपुर के पांचली बुजुर्ग गांव में बुधवार देर रात गोशाला के संचालक व दो चौकीदारों के अपहरण, लूटपाट और एक चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संचालक की तहरीर पर छह नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। छह लोगों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि चारगाह की भूमि पर कब्जे का विरोध करने पर आसपास के गांव वालों ने ही गोशाला पर हमला बोला। गुरुवार को एसपी देहात और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी पूछताछ की। घायल दो चौकीदारों में से एक को एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।पांचली बुजुर्ग गांव के बाहरी छोर पर हिडन नदी के किनारे चारागाह की भूमि पर गोशाला में दो भाई चरण सिंह, नेत्रपाल और हारून गोवंशी की देखरेख करते हैं। बुधवार देर रात तीनों गोशाला में मौजूद थे। तभी छह लोग वहां पहुंचे और लूटपाट के बाद चौकीदारों को अगवा कर खेतों में ले गए। आरोपितों ने मारपीट के बाद नेत्रपाल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धारदार हथियार से वार कर हारून को गंभीर घायल कर दिया। बदमाश हारून को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। चरण सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को अस्पातल भेज दिया। एम्स में हारून की हालत गंभीर है। चरण सिंह के हाथ की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने चरण सिंह की तहरीर पर सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी निवासी सुमित, संजीव उर्फ जाली व पांचली बुजुर्ग निवासी दीनू, सद्दाम, जीशान तथा इसरार व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।गुरुवार सुबह एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में पीएसी व अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है। उधर, स्वजन व ग्रामीण आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में डटे रहे।चरण सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह लग रहा था कि गोशाला में बदमाश आ गए हैं, बाद में पता चला कि आरोपित गांव के ही हैं।पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को नेत्रपाल का शव गांव पहुंचा। इस पर उसके स्वजन फूट-फूटकर रो पड़े। ग्रामीण उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।प्रथम दृष्टया चारागाह की जमीन को लेकर विवाद था। छह आरोपितों को नामजद किया गया है। पांच आरोपित हिरासत में हैं। मामले की जांच तेजी से चल रही है।
केशव कुमार, एसपी देहात