संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज, सुप्रसिद्ध प्राचीन कालेवीर बाबा मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालेवीर बाबा सेवा दारसमिति के प्रबंधक देवेंद्र पांडेय व कोषाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी के द्वारा बालाजी मंदिर प्रांगण में कन्याओं को भोजन करा कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया नवरात्रि के दिनों में कालेबीर बाबा मंदिर में मेला लगता है क्षेत्र के श्रद्धालु गढ़ मंदिर प्रांगण में आकर मुंडन कथा व विवाह की दिखवाही आदि यहीं पर करते हैं जिससे मंदिर में नवरात्रि भर हजारों की संख्या में लोग मेले में रहते हैं कालेवीर बाबा सेवा दारसमिति के सदस्य सभी श्रद्धालुओं को पेय शीतल जल बैठने की उचित व्यवस्था सीसीटीवी से निगरानी वाहन खड़ी करने व अन्य सुविधा प्रदान करती है वही गुरुवार को समिति द्वारा कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व ठंडा पानी पीकर पेड़ की छाया व अन्य जगह पर सुगम वातावरण का आनंद लिया मंदिर की समिति व भक्तगण हर वर्ष चैत्र माह के नवरात्रि को भंडारे का आयोजन करवाते हैं वहीं इस वर्ष भी बड़े हर्ष वाह उत्साह के साथ भंडारा संपन्न हुआ वही भंडारे में हरि गोविंद मिश्रा गोपाल शुक्ला डीएस त्रिवेदी बसंत मिश्रा पुजारी अशोक कुमार दीक्षित सूर्य दीक्षित संतोष गोस्वामी अखिलेश द्विवेदी नवनीत तिवारी मुकेश द्विवेदी राजेश सिंह भंडारी धीरेंद्र बहादुर सिंह श्रवण कुमार रचित अनुराग तिवारी मनीष यादव अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।।
