Breaking News

युवक का गला रेतकर खून से सना चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया सिरफिरा

 

 

 

पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

 

 

बुलंदशहर, । सिकंदराबाद के मोहल्ला काजीबाड़ा तिराहे के पास एक युवक का गला रेतकर आरोपित चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।रविवार शाम छह बजे नगर स्थित सब्जी मंडी से एक युवक काजीबाड़ा की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी पीछे से आए आरोपित ने आगे चल रहे युवक को दबोच कर उसका चाकू से गला रेत दिया। युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और आरोपित चाकू लेकर भाग गया। कुछ लोगों ने युवक को यशराज अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वारदात के कुछ देर बाद ही आरोपित खून से सना चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया। एसएसआइ पटनेश यादव ने बताया कि घायल युवक औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएमजी कंपनी में नौकरी करता है। बेहोश होने से पहले उसने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र तपेश्वर निवासी जिला सोनभद्र बताया है।आरोपित को पुलिस सिरफिरा व नशेड़ी बता रही है। काफी देर तक वह कोतवाली में चाकू लिए खड़ा रहा। पुलिस ने जब उस पर सख्ती की तो उसने चाकू नीचे रखते हुए बताया कि वह एक अंजान युवक का गला रेतकर आया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नसीर निवासी मोहल्ला रिसालदारान बताया है।हमलावर सिरफिरा प्रतीत हो रहा है। उसके बारे में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सिकंदराबाद।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!