संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज* नवरात्रि आगमन के पहले ही भक्तों में उत्साह एवं भक्ति देखने को मिली नवरात्रि के पहले ही भव्य जगराते का भक्तों द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडे गौरव पांडे विनय पांडे द्वारा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका रही वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम वह क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति कार्यक्रम में पहुंचकर माताजी के भजन को सुनकर भक्त विभोर हो गए जागरण की शुरुआत श्री गणेश की आराधना से शुरू होकर राधे कृष्ण की झांकी माता जी के सुंदर-सुंदर भजनों के साथ मां के जयकारों से झूम उठे कार्यक्रम में मुख्य रूप से झांकियां आकर्षित रही राकेश लक्खा शेफाली की भजन सुनकर भक्त नाचने लगे कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे देवेंद्र पांडे नागेश्वर द्विवेदी भानु तिवारी ज्ञानू तिवारी व हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
