पुलिस हिरासत में मौत के मामले में हुई कारवाही
11 दिसंबर 2020 रात्रि को पुलिस हिरासत में हुई थी मौत
मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था
बुलंदशहर, । खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में करीब सवा साल पहले पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में सवा साल बाद तत्कालीन कोतवाली प्रभारी, दो उप निरीक्षक समेत 11 के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में बीते दिनों हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव से शपथ पत्र मांगने के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त पुत्र घुरमल सिंह की 11 दिसंबर 2020 रात्रि को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक को गांव निवासी दूसरी बिरादरी की लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया था। मामले में पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब सवा साल बाद मामले में नया मोड़ आ गया। बीते दिनों हाई कोर्ट द्वारा मामले में अपर मुख्य सचिव से शपथ पत्र मांगने के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई थी।मृतक की मां सुरेश देवी ने एसएसपी के नाम गत मंगलवार को शिकायती पत्र दिया। जिसमें पुलिस हिरासत में सोनू की हत्या करने और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को जलाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस द्वारा जेठ के लड़के समेत अन्य स्वजन को हिरासत में लेकर उस समय मनमाफिक तहरीर लिखवाने की बात भी कही है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस की उक्त प्रक्रिया से खिन्न होकर उन्होंने उच्च न्यायालय में वाद नियोजित किया। जिसमें न्यायालय द्वारा विगत 6 जनवरी को जिला न्यायाधीश के द्वारा जांच किए जाने की बात कही गई थी। मामले में शिकायत के आधार पर खुर्जा कोतवाली में तत्कालीन थाना प्रभारी, उप निरीक्षक बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रामसेवक और आठ गांव निवासी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
