हजारों की नकदी बरामद, अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने की कार्रवाई,
आशियाना पुलिस का गुड वर्क,
सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा जुवा खेलने वाले छह जुवारियो को आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किया है। गिरफ्त में आए जुवारियो के पास से पुलिस ने फड से 52 ताश के पत्तों सहित हजारों रुपए की नकदी बरामद करने के बाद गिरफ्त में आए जुवारियो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है।
आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि रविवार को बंगला बाजार चौकी प्रभारी लव कुमार शुक्ला ने थाना क्षेत्र स्थित
सेक्टर आई स्थित एक खाली पड़े पलाट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए जुवारियो के पास से पुलिस ने फड से 52 ताश के पत्तों सहित 1590 रूपए की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए जुवारियो ने अपना परिचय राकेश कुमार पुत्र स्व विनोद कुमार निवासी सेक्टर आई आशियाना, मूल निवासी चिरकुण्डा थाना चिरकुण्डा जनपद धनबाद झारखंड सहित संजय टाइटस उर्फ चिंटू पुत्र प्रमोद टाइटस निवासी ई 137 सेक्टर आई आशियाना, अर्पित वर्मा पुत्र अतुल वर्मा निवासी 570/93 सेक्टर एच आशियाना,रोहित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी निवासी ई 584 ई सेक्टर आई आशियाना , सत्यम अवस्थी पुत्र अनूप अवस्थी निवासी ई 685 सेक्टर आई आशियाना, विष्णु गोस्वामी पुत्र गंगाराम गोस्वामी निवासी 570/94 ख कासिमपुर पकरी गांव थाना आशियाना के रूप में दिया है। पुलिस पकड़े गए जुवारियो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है।