गोरखपुर, । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गगहा क्षेत्र के कहला में गुरुवार सुबह 9 बजे पंखे के विवाद को लेकर पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। हालांकि घटना से पूर्व पुलिस पिता व पुत्र को समझाकर गई थी।बुधवार देर रात में कहला निवासी 60 वर्षीय जगदीश ने किसी बात पर गुस्सा होकर घर पर रखे पंखे को तोड़ दिया। इसे लेकर जगदीश व उसके तीसरे नंबर के पुत्र राहुल के बीच विवाद हो गया। किसी तरह परिवार के लोगों ने विवाद शांत कराया। गुरुवार को सुबह होते ही पुनः बाप बेटे हाथापाई करने लगे।जगदीश के एक पुत्र ने इसकी सुचना डायल 112 नंबर पर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस पिता पुत्र को समझाकर चली गई। सुबह करीब आठ बजे पिता ने अपने बेटे राहुल के ऊपर चाकू से वार कर दिया। बेटे ने पकड़ लिया लेकिन चाकू उसके गले पर लग गया।पिता-पुत्र के बीच मारपीट देख बीच- बचीव करने गई पत्नी को भी जगदीश ने धक्का दे दिया। जिससे पत्नी के पैर में चोट लग गई। गुस्से में आकर पुत्र ने करीब 9 बजे लाठी से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। वह शव के पास बैठा रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गगहा पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में ले लिया।मृतक जगदीश के चार पुत्र व एक पुत्री हैं। दोनों बड़े बेटे प्रेमचन्द व उमेश की शादी हो चुकी है। दोनों छोटे बेटे राहुल व रोहित की शादी नहीं हुई है। हत्यारोपी पुत्र राहुल राजस्थान रहता है। अभी पन्द्रह दिन पहले ही घर आया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक जगदीश घर पर ही रहता था। जबकि राहुल राजस्थान में रहकर मैकेनिक का काम करता था।