बोली-ओझा के कहने पर कराया झूठा मुकदमा
युवती ने मेडिकल कराने से भी किया इन्कार
चित्रकूट, । सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती 24 घंटे में ही अपने बयान से मुकर गई। कहा, ओझा के कहने पर चार लोगों पर झृठा आरोप लगाया है। बुधवार को युवती ने मेडिकल भी नहीं कराया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि चित्रकूट घूमने आई कौशांबी जनपद की युवती ने मंगलवार को पहाड़ी थाना में सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। ये बात उसने अपने बयान के दौरान कही। उसने कहा है कि चारों युवकों ने उसके साथ कुछ नहीं किया है। फतेहपुर के एक ओझा के कहने पर उसने उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसको जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भी भेजा गया था लेकिन युवती ने मेडिकल कराने से भी इन्कार कर दिया था। बता दें कि कौशांबी जनपद की 26 वर्षीय युवती ने मंगलवार को पहाड़ी थाना में चार युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि वह चित्रकूट घूमने आई थी। लौटते समय फतेहपुर धाता के सुम्मू निषाद, गुलजारी लाल, राजाराम और दीपू उसको मिल गए थे जो उसके परिचित है। उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक में बैठा लिया था। पहाड़ी के पास उसके साथ युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।