चालक समेत तीनों युवक शराब के नशे में थे चूर
मेरठ, । मोदीपुरम फ्लाईओवर के ऊपर से वैगनआर कार साइड वाली दीवार से टकराकर सर्विस रोड पर गिर गई। चालक समेत तीनों युवक शराब के नशे में थे।पुलिस के मुताबिक कंकरखेड़ा निवासी तीन युवक पल्लवपुरम में अपने दोस्त से होली मिलकर वापस जा रहे थे। तीनों युवक शराब के नशे में थे। कार में भी शराब की बोतल और खाने सामान रखा था। मोदीपुरम फ्लाईओवर पर चढ़ने के दौरान एकाएक चालक का कार के स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया। कार फ्लाईओवर की दीवार से टकराकर सर्विस रोड पर गिरी। कार में सवार तीनों युवक घायल हो गए। मोदीपुरम चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार कराया। वहीं दूसरी ओर, रुड़की रोड पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक सीआइएसएफ का जवान बताया गया है। मगर, घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि कार सवार युवक ज्यादा घायल नहीं है, उनका उपचार कराया गया है।