अलीगढ़, । खैर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में कहा कि शनिवार की शाम 5 बजे उनका सोलह वर्षीय बेटा कस्बा में अलीगढ टप्पल रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक मोहल्ला में ट्यूशन पढने गया था। घर से वह पैदल रोजाना जाता था।शनिवार को बाइक सवार को आगे तक छोडने की कहकर बैठ गया। बाइक सवार दो युवकों से आगे चलकर उतारने की कहा तो डरा धमकाकर चुप बैठने को कहा और चाकू दिखाया। बाइक सवारों ने कस्बा से बाहर सोमना रोड बाई पास पर जंगल में छात्र से कुकर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। एक व्यक्ति वहीं रहता है जबकि दूसरा बाइक सवार छात्र को वापस अपहरण वाले स्थान पर कस्बा के बाजार में छोडकर फरार हो गया। पीडित छात्र अपने घर पहुंचा घटना से इतना डर गया कि वह चुप रहा।रविवार की सुबह स्वजनों ने छात्र से पूछा क्या बात है तो पीडि़त छात्र ने पूरी घटना की जानकारी स्वजनों को बताई। स्वजन ने बाजार के जगह जगह और घटना स्थल तक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। घटना में शामिल बाइक सवार कस्बा में लगे कई जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। थाना पुलिस ने बाइक के नम्बर को ट्रेस किया तो थाना गभाना के एक गांव निवासी फौजी की बाइक का था। उपरोक्त अपहरण कर्ता सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के आसपास सफेद रंग की अपाचे बाइक पर छात्र को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। बाइक न. यूपी 81 एटी 9176 स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया पीडि़त छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छात्र का मेडिकल के लिए सीएचसी खैर भेजा। जहां से डाक्टर ने पीडि़त छात्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना में आरोपित फौजी नरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव करनपुर थाना गभाना व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 377 पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित फौजी की तलाश में पुलिस जुटी है।