Breaking News

पुश्तैनी जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

औरैया, । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की ऊंचा चौकी के गनेश पुरवा गांव में पुश्तैनी जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना शुक्रवार को रात करीब एक बजे की है। आरोपित ने कुछ साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई की जान ले ली। आरोपित छत की सीढ़ी से घर में घुसे। इसके बाद बरामदे में अकेला पाकर सोते समय उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है।32 वर्षीय सत्यप्रकाश उर्फ नोटे का बड़े भाई जयप्रकाश से पुश्तैनी जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है। पिता रामदत्त की मौत के बाद से दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन थे। जयप्रकाश पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहता था। सत्यप्रकाश के साथ उसकी बहन मंजु व मां रहती थी। वारदात के दिन घर पर सिर्फ बहन थी। सीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि सत्यप्रकाश घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहा था। जैसा कि मृतक की बहन मंजु का कहना है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद में बड़ा भाई जय प्रकाश ने उसे मार डाला।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!