लखनऊ
चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। शनिवार रात बंथरा इलाके में चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। लेकिन दो घरों से चोरों को कुछ नहीं मिल सका। जबकि एक घर से वह लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों रुपए की नकदी उठा ले गए। रविवार सुबह जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। फिलहाल देर शाम तक मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी। बंथरा के नारायणपुर निवासी मकसूद अली शनिवार सुबह घर में ताला बंद कर परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी उन्नाव गए थे। रविवार सुबह बगल में ही रहने वाली मकसूद की भाभी जब अपनी छत पर गई तो वहां से उसे मकसूद के घर का सारा सामान बिखरा पड़ा नजर आया। साथ ही मकसूद के घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी होने के अलावा दरवाजे खुले मिले। आनन फानन घटना की सूचना मकसूद को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे मकसूद ने देखा तो उसके मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी होने के साथ ही अंदर रखी अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। इसके साथ ही अलमारी में रखे करीब 2 लाख रुपये कीमत के गहने और 4 हजार रुपये गायब मिले। मकसूद के घर में चोरी होने की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच पता चला कि गांव के ही भुल्लन और बराती के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है। यहां इन दोनों घरों के भी ताले टूटे मिले। लेकिन बताते हैं कि भुल्लन और बराती नया मकान बनाकर अलग रहते हैं। जबकि इन मकानों में जरूरत का कोई खास सामान नहीं रहता, बल्कि ताला ही बंद रहता है। इस वजह से घर के अंदर ताला तोड़कर चोर जरूर दाखिल हुए, लेकिन वहां पर कोई सामान चोरों के हाथ नहीं लगा। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। हालाकि मकसूद की मानें तो उन्होंने बाद में मामले की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।