इटावा, । ग्राम दौलतपुर में महिला फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई। ससुरालीजन ने मामला खुदकुशी का बताया है जबकि मायके वालों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, ग्राम दौलतपुर निवासी उपेंद्र की शादी जयमाला निवासी ग्राम नेवरपुर थाना इकदिल के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी। ससुरालीजन ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में पति-पत्नी में आपसी विवाद हो गया था। उसके बाद सब लोग सो गए। रात्रि करीब तीन बजे उपेंद्र की मां श्रीकांति पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आई तो देखा बहू चारपाई पर नहीं है तो अपने पुत्र को जगाया। कमरे की तरफ जाकर देखा तो बहू फांसी के फंदे पर लटक रही थी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जयमाला के मायके वालों को दी गई।मायके वालों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस और सीओ सिटी दरवेश कुमार, थानाध्यक्ष रमेश सिंह, नायब तहसीलदार भरथना विशाल यादव घटनास्थल पहुंचे और शव को पंखे से उतारा। सुरेंद्र सिंह के मुताबिक उनकी पुत्री जयमाला की शादी होने के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए पुत्री की मारपीट कर प्रताडि़त कर रहे थे। मायके से अतिरिक्त दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाते थे। पुत्री के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या की गई है और अपराध छिपाने के लिए शव को फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटका दिया। पुत्री अपने पीछे तीन वर्ष का पुत्र प्रशांत छोड़कर चली गई। मृतका के भाई हरिकिशोर ने जीजा उपेंद्र कुमार, ससुर ओम प्रकाश, सास श्रीकांति और तीन देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।