फिनिक्स चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं मुकदमा दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एसकेडी अस्पताल चौराहे बाराबिरवा पर सोमवार शाम दो फुटपाथ दुकानदारों के बीच मामूली विवाद में एक युवक द्वारा धारदार हथियार का विडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई कृष्णा नगर पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एसकेडी अस्पताल चौराहे बाराबिरवा पर दो फुटपाथ दुकानदारों में आपसी विवाद के दौरान एक युवक धारदार चाकू लिए विवाद में शामिल था। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद फिनिक्स चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गौड़ की तहरीर पर
धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान चाकू लेकर घूमने वाला युवक की पहचान सम्भल खेड़ा बाराबिरवा निवासी विनीत गुप्ता पुत्र स्व चंपत गुप्ता के रूप में हुई है। जिसकी तलाश की जा रही है।