रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन
जालौन (उरई)। सड़क किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवार का 2 वर्षीय मासूम नाले में गिरा। नाले में डूबने से मासूम की मौत हुई। बेटे को मृत देखकर मां सड़क पर लेट गई। जिससे जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक एक साइड का यातायात बाधित रहा।
उरई रोड पर ब्लाॅक कार्यालय की बाउंड्री के बाहर 4 परिवार झोपड़पट्टी बनाकर रहते हैं। बाउंड्री के बाहर एक नाला भी निकला है। यह नाला ढंका हुआ नहीं है। जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी नाले के और बाउंड्री के बीच नीतू देवी बेवा वीर सिंह का परिवार झोपड़ पट्टी में रहता है। नीतू का दो वर्षीय पुत्र बाबू रविवार की दोपहर नाले के ऊपर रखे तख्त पर सो रहा था। मां अंदर घर के काम कर रही थी। नींद में ही करवट लेने पर मासूम बाबू नाले में चला गया। डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब बाहर से आवाज नहीं आई तो मां नीतू ने बाहर आकर देखा लेकिन तख्त पर बाबू नहीं दिखा। आसपास देखने पर भी पता नहीं चलने पर जब नाले को देखा तो उसमें मायूम मृत अवस्था में पड़ा था। बेटे को बचाने की उम्मीद में मां उसे तत्काल कंधों पर लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डाॅक्टर ने देखते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटे की मौत से मां सदमे में आ गई। मृत बेटे को वापस घर लाकर मां उरई जालौन हाइवे पर लेट गई। जिससे उरई की ओर जाने वाला यातायात बाधित हो गया और जाम लग। इसकी जानकारी जब कोतवाली पुलिस को मिली तो तत्काल एसएसआई दिलीप मिश्र व महिला चैकी प्रभारी नीलम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद नीतू सड़क से हटी। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा।