रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कालपी (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की देर शाम कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटरा निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार उर्फ शेरा अहिरवार पुत्र गयाप्रसाद ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रह क्लेश के कारण वह तनाव में रहता था। रविवार को उसने घर के अंदर फांसी लगा ली। काफी देर कोई आवाज ना आने कारण पड़ोसियों ने देखा तो वह घर के अंदर फांसी पर झूल रहा था। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। ज्ञानभारती चैकी इंचार्ज दिव्यप्रकाश तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक युवक नल आदि का मिस्त्री था। फिलहाल उक्त घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
फोटो परिचय—
घटना के बारे में जानकारी लेते चैकी प्रभारी।