Breaking News

यूपी में वायरस से 340 नए संक्रमित मिले

 

 

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 340 नए रोगी मिले। 609 मरीज स्वस्थ हुए और तीन रोगियों की संक्रमण के कारण मौत हुई। अब सक्रिय केस घटकर 3954 रह गए हैं। इस समय 56 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं और इसमें 13 जिलों में 10 से कम मरीज हैं। सबसे कम चार-चार रोगी रामपुर व हाथरस में हैं।उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.70 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 10.41 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सर्वाधिक लोगों की कोरोना जांच यूपी में की गई है। पाजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत है। अब तक कुल 20.67 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.40 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।इस समय सबसे ज्यादा 606 रोगी लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 295, तीसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में में 270, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 240 और पांचवें नंबर पर बलिया में 163 रोगी हैं। दूसरे राज्यों व विदेश से आ रहे लोगों की निगरानी के लिए 80 हजार निगरानी कमेटियां गठित की गई हैं। सरकारी कार्यालयों व निजी प्रतिष्ठानों में 67 हजार कोविड हेल्प डेस्क तैयार की गई हैं। यहां इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर की मदद से स्क्रीनिंग की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!