पांच दिन का अवकाश लेकर वह घर जा रहे थे
कन्नौज, । जिला हाथरस थाना सादाबाद के गांव तसीगा निवासी 49 वर्षीय सिपाही घनेंद्र कुमार गौतम कन्नौज की जिला जेल में आरक्षी पद पर तैनात थे। वह तीन वर्षो से जेल में ड्यूटी कर रहे थे। पत्नी सरिता देवी की तबीयत खराब होने पर वह गुरुवार को छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव सलेमपुर के सामने बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने घायल को सैफई में भर्ती करवाया। वहां मृत घोषित कर दिया गया। सिपाही के तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। बेटे अजय कुमार परिवार के साथ सैफई पहुंचे। जेल अधीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि सिपाही की पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी। गुरुवार को पांच दिन का अवकाश लेकर वह घर जा रहे थे।
