लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी महासमर के अंतिम दिन लखनऊ पूर्व से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में जनसभा की। मुंशीपुलिया पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आराजकता व गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहाकि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब भी रहेगी, कोई दंगाई दंगा करने का दुस्साहस नहीं कर सकेगा। प्रदेश की रफ्तार को कर्फ्यू तो क्या कोरोना भी न रोक सका।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को मोदी वैक्सीन-भाजपा वैक्सीन कह रहे थे। उनको समझने की जरूरत है कि अगर इस वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई तो वोट भी वहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि काेरोना काल में जब मानवता को बचाने की लड़ाई चल रही थी, तो सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं का कहीं अता पता नहीं था। उस वक्त कोरोना योद्धाओं के साथ डबल इंजन की भाजपा सरकार और ही मानव समाज की सेवा में लगी थी।उन्होंने कहा कि गुजरात के सीरीयल ब्लास्ट के जिम्मेदार आतंकवादियों में कुछ का संबंध उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से है। उसमें से एक के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी हैं। हमने पैसों के अभाव में मोटरसाइकिल का चालान न भरने संबंधी मुकदमे वापस लिए, मगर सपा ने रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों, संकटमोचन मंदिर पर हमला करने, रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला करने वाले ऐसे एक दर्जन से अधिक कुख्यात आतंकवादियों को छोड़ने का फैसला लिया था। धन्यवाद है न्यायपालिका का जिसने ऐसा नहीं होने दिया।विधानसभा चुनाव की पहली सूची में ही सपा ने कई दागियों, चोरो, हिंदू विराेधी दंगों में शामिल लोगों काे टिकट दे दिए। ऐसे लोगों का सपा विधानसभा भेजना चाहती है। सपा चुनाव से कोसो दूर है, बावजूद इसके ऊल जलूल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ अब गंदगी का शहर नही स्मार्ट सिटी बना है। स्मार्ट ही नहीं सेफ सिटी भी होगी। सरकार की नीयत साफ हो तो हर योजना का बेहतर क्रियान्वयन होता है। हमने कर के दिखाया। लोग यूपी में निवेश करने से डरते थे, आज माहौल दूसरा है।उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब बाबू जी लालजी टंडन और अटल जी हमारे बीच नहीं है, लेकिन ये दोनो पवित्र आत्माएं आज जहां भी होंगी, वह गोपाल जी को जीत का आशीर्वाद दे रहे होंगे। उन्हाेंने कहा एक डीजीपी के रिटायर होने पर मेरा उनके आवास जाना हुआ। उनके आवास से निकलते ही हमें चार कोठियां दिखीं। बताया गया कि एक माफिया की कोठी है। फिर हमने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया। हमने एक्सप्रेस वे और माफियाओं के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल हो रहा है। अब कोई किसी खाली प्लाट पर कब्जा नहीं कर सकता।हमने लखनऊ और प्रयागराज में भी माफिया की कोठी और करोड़ो की जमीन खाली कराई। प्रदेश में आज न दंगा है न कर्फ्यू है। अखिलेशअखिलेश बड़े बाप के पुत्र हैं। कई बार उनके विद्वान चाचा शिवपाल उन्हें समझाने आये। कहां शिवपाल प्रदेश स्तर का नेता था, अब उसे कुर्सी भी नहीं सोफे का हैंडिल बैठने को मिल रहा है। जो अपने चाचा का नहीं हो सकता वो भला किसी और का क्या होगा। उन्होंने कहा था कि राम लला हम लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। कोई कर सकता था क्या? इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री व प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपाल जी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अपर्णा यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
