कुशीनगर । कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के गांव मेहदियां के समीप सेवरही-तमकुही मार्ग पर बुधवार रात बाइक सवार बदमाश असलहे के बल पर चालक को बंधक बना गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली लूट कर बिहार की तरफ फरार हो गए। देर रात को बंधक बनाए गए चालक को बदमाशों ने सुनसान जगह पर छोड़ दिया। चालक ने घटना की सूचना मालिक व गांव के लोगों को दी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। जानकारी होने पर पुलिस लूटकांड की जांच में जुट गई है।जिले के तरयासुजान थाने के गांव भगवानपुर निवासी रामायण यादव गन्ने के बड़े किसान हैं। उनका चालक गुड्डू यादव बुधवार रात सात बजे ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लेकर सेवरही चीनी मिल जा रहा था। वह गांव मेहदियां के समीप पहुंचा था कि अचानक आए दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रोक लिया। ट्रैक्टर रुकते ही एक बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहे के बल पर गुड्डू को नीचे उतारा और बाइक पर बैठा लिया। दूसरी बाइक पर बैठा बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बिहार सीमा की तरफ से फरार हो गया। बदमाश देर रात तक चालक गुड्डू को बंधक बनाए रखे। रात 11 बजे के करीब उसे गांव सुमही के समीप सुनसान जगह पर छोड़ कर बदमाश फरार हो गए। किसी तरह डरे सहमें अपने गांव पहुंचकर गुड्डू ने घटना की जानकारी ग्रामीणों तथा ट्रैक्टर मालिक को दी। जानकारी होने पर मालिक रामायण ने रात में ही 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम जांच पड़ताल कर वापस चली गई। गांव के लोगों की सहायता से रामायण ने भी तलाशा पर ट्रैक्टर-ट्राली का सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह थाने पहुंच उन्होंने सेवरही थाने में तहरीर दी। एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीम लगाई गई है, जल्द ही लूटकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।