लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सहयोगी अपना दल ‘एस’ के साथ सीटों की अदला-बदली की है। वाराणसी और सोनभद्र जिले में दोनों दलों के बीच सीटों का समझौता हो गया है। भाजपा ने तीन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस तरह भाजपा और सहयोगी दलों के कुल 402 प्रत्याशी अब तक घोषित हो चुके हैं।भाजपा ने बुधवार को तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस सूची में दो जिलों वाराणसी और सोनभद्र के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार वाराणसी जिले की सेवापुरी सीट से भाजपा ने नीलरतन पटेल नीलू को प्रत्याशी बनाया है। नीलरतन इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं, 2017 में अपना दल एस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे। भाजपा ने इसी जिले की रोहनिया विधान सभा सीट अपना दल एस को दी है, इस सीट से 2017 में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र नारायण सिंह चुनाव जीते थे। ज्ञात हो कि इसी सीट से 2012 में अपना दल एस प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल विधायक बनी थी।सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज सीट से भाजपा ने भूपेश चौबे को फिर मैदान में उतारा है। 2017 में पहली बार भाजपा को जीत मिली थी। इसी जिले की दुद्धी सीट से भाजपा ने रामदुलार गौड़ को प्रत्याशी बनाया है। 2017 में यहां से अपना दल एस प्रत्याशी हरिराम विधायक बने थे, इस बार भाजपा यहां से चुनाव लड़ रही है।इस तरह भाजपा अब तक 372, गठबंधन के सहयोगी अपना दल (एस) 17 और निषाद पार्टी 14 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस तरह कुल 402 प्रत्याशी मैदान हैं। इससे पहले भाजपा ने नौ प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की थी। जिसमें मुहम्मदाबाद-गोहना पर पार्टी पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी, लेकिन नई सूची में विधायक श्रीराम सोनकर का टिकट काटकर पूनम सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पिछले चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुकाबले में भाजपा ने कालीचरण राजभर को उतारा है।
