संवाददाता अवनीश पाण्डेय
लखनऊ । मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमें 8 ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बीच मतदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें महिलाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विकट परिस्थितियों में भी अपना कार्य जिम्मेदारी से निभाती हैं इसीलिए 2022 के चुनाव में शत-प्रतिशत चुनाव कराया जा सके । मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हर गांव से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा अभियान चलाया जाएगा , जिसमें अपने मोहल्ले की हर घर हर गली में जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है साथ ही वृद्ध महिला पुरुष दिव्यांग को हर असंभव प्रयास करके पोलिंग बूथ तक लाकर मतदान कराना है क्योंकि लखनऊ प्रदेश की राजधानी है और लखनऊ का नाम हर जगह लिया जाता है चुनाव में मतदान के चक्कर में सबसे डाउन है आज तक हमें समझ ही नहीं आया बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खूब मेहनत किया , कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया हैं हमारी यह जो नारी शक्ति है मातृशक्ति है वह बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं अभिषेक प्रकाश ने नारी शक्ति की तुलना में बताया स्पाइडर तूलिका रानी है जो कई चोटियों पर चढ़ चुकी हैं केवल माउंट एवरेस्ट पर ही नहीं दुनिया के सबसे ऊंची चोटी को मिलाते हुए 16 सत्रह चोटियों पर चढ़ चुकी हैं कितनी बड़ी बात है तो मातृशक्ति किसी से कम नहीं है बस ठान लेने की बात होती है इसलिए इस बार आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हर घर हर गली हर मोहल्ले में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे क्योंकि मतदान लखनऊ के क्षेत्र में मतदान हमेशा 60% से नीचे रहा है इसलिए हमें शत प्रतिशत मतदान कराना है क्योंकि महिलाएं खुद में चैंपियन हैं जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हैं वह केवल अपने आपको ही नहीं सशक्त किया बल्कि हर गरीब महिला को सशक्त किया है यह कोई छोटी बात नहीं है बहुत बड़ी बात है इसलिए बहुत जरूरी है कि महिलाओं को पुरुषों से रिकॉर्ड को तो तोड़ना है महिलाओं की प्रतिशत को पुरुषों महिलाओं का प्रतिशत सबसे कम रहा है इसलिए पुरुषों से आगे ले जाना है एक तो कम मतदान ऊपर से महिलाओं का मतदान पुरुषों से कम रहा है आज यह सम्मेलन है मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब मातृशक्ति की ऊर्जा को देखते हुए हम प्रण करते हैं कि इस बार लखनऊ मे सबसे अच्छा मतदान करेंगे तभी हमारा लखनऊ नंबर 1 आएगा हमें करना है कि हर घर के सभी लोग को मतदान तक ले जाकर वोट जरूर जरूर डलवाना है इसीलिए जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक नई पहल की जो महिला सबसे पहले वोट करेगी उस के हाथों से एक पेड़ लगवाया जाएगा जिसका नाम मत वृक्ष रखा जाएगा ताकि यह मिसाल बनी रहे और पुरुषों के साथ भी यही होगा जो पुरुष सबसे पहले वोट करेगा उस के हाथ से भी वृक्षारोपण करवाया जाएगा बूथ प्रभारी सबसे अच्छा कार्य करेगा उसके हाथ से भी एक वृक्षारोपण करवाया जाएगा जिसका नाम मत वृक्ष रखा जाएगा
पहले मतदान फिर जलपान
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ,अश्वनी कुमार पांडे ,(उपायुक्त स्वत: रोजगार) सुखराज बंधु परियोजना निदेशक ,राजेश कुमार त्रिपाठी, जिला मिशन प्रबंधक ,अंबेश सिंह ,तौसीफ मलिक ,अंकित श्रीवास्तव, दिवाकर वर्मा ,नितिन कुमार गुप्ता, ऋषभ शुक्ला उपस्थित रहे
