गगनलता मिश्र मिश्रित।
मिश्रित सीतापुर
प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ मंडल के अन्य कई जनपदों में वन संरक्षण अधिनियम के तहत कलमी आम के बृक्षों पर परमिट जारी कर पातन करने के आदेश दिए गये है । जिससे सरकार को राजस्व का लाभ हो सके । परंतु जनपद सीतापुर में तैनात जिला वन संरक्षण अधिकारी बिना परमिट के कलमी बृक्षों के पातन हेतु खुली छूट प्रदान की है । जिससे समूचे जनपद में कलमी प्रजाति के बृक्षों पर संकट मड़रा रहा है । सबसे जादा कलमी बृक्षों का पातन मिश्रित नैमिषारण्य की धार्मिक वन रेंज में हो रहा है । जिससे यहां पर कलमी आम के बृक्षों पर गहरा संकट मडराता दिखाई दे रहा है । आपको बता दें कि लखनऊ मंडल में जनपद लखनऊ सहित अन्य कई जिलो में कलमी बृक्षों के पातन हेतु परमिट जारी करने के स्पष्ट आदेश दिए गए है । जिससे सरकार को राजस्व का फायदा भी हो सके । जनपद सीतापुर में कलमी बृक्षों के पातन हेतु बिना परमिट के खुली छूट प्रदान की गई है । यह बात लोगों के समझ से परे है । इस संबंध में जिला वन संरक्षण अधिकारी बृजमोहन शुक्ला से बात की गई । तो उन्होंने बताया है । कि हम इस समय छुट्टी पर है । चार्च एस डी ओ के पास है । एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अन्य जिलों की बात नहीं बता सतते है । प्रदेश शासन द्वारा कलमी बृक्षों के पातन पर बिना परमिट के छूट प्रदान की गई है । उसी का हम पालन कर रहे है ।