अजय सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक खबर दृष्टिकोण समाचार पत्र सीतापुर
परसेंडी सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर में वर्षों से निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है परंतु आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका जिससे आवारा घूमने वाले पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोगों को काफी नुकसान हो रहा है लगी हुई फसलें पूरी तरह से चौपट की जा रही हैं जानबूझकर ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करके धन कमी का आरोप लगाकर गौशाला निर्माण कर रोक दिया गया है जबकि जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि गौशाला निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर से पूर्ण कराया जाए शीघ्र पूर्ण कराने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी परंतु स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा केवल हवा हवाई जैसे आदेश देकर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है उनके आदेशों का अनुपालन प्रधान द्वारा नहीं किया जा रहा है जिस कारण गौशाला निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं जनता की मांग है कि गौशाला निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए
