चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती ,खुली रात्रि गश्त की पोल*
*संवाददाता आशुतोष द्विवेदी*
लखनऊ ,थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत खदरा बड़ी पकरिया टावर वाली गली एक मंजिला मकान 538B/182 शिव नगर खदरा निवासी एससीआरबी में तैनात सब इंस्पेक्टर जय नारायण अवस्थी के घर पर लाखों रुपयों की चोरी हों गयी I चोरों ने चोरी की घटना को तब अंजाम दिया जब वह अपने पैतृक घर सीतापुर( विजय लक्ष्मी नगर ) गए हुए थे Iवहां पर उनकी माताजी रहती हैं ,जिनकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण वाह पूरे परिवार समेत शनिवार को तीन दिन के लिए गए थे वहां से बुधवार शाम लगभग 7:00 बजे वापस आने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो वहाँ तीनों कमरों के अंदर मौजूद अलमारियों एवं डोर के ताले टूटे हुए थे और उसमें से सारे जेवरात नकदी एवं अन्य चीजें गायब थी I उनके पुत्र अर्पित अवस्थी ने बताया कि हाल ही में बहन की शादी हुई थी Iजिसके कारण घर पर बहन पत्नी एवं मां के समेत सभी के गहने मौजूद थे ,उन्होंने बताया कि घर पर तकरीबन 40 से 45 लाख के गहने और ₹260000 रुपए के रूप में मौजूद थे। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था । लड़के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा जांच शुरू की गई Iवहीं हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 40 से ₹45 लाख के गहने और 260000 की नकदी भी गायब है। टीमें लगा दी गई है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार किया जाएगा।