रजत तिवारी, बुंदेलखंड
जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे में स्थित इंडियन बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से परेशान हैं खाते धारक।भारतीय किसान यूनियन के पैलानी तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जसपुरा कस्बे में कई बैंके हैं लेकिन इंडियन बैंक पूर्व की इलाहाबाद बैक में बैंक कर्मचारियों की वजह से दलालों का बोलबाला हैं।बैंक में कोई भी काम बिना दलालो या बिना सुविधा शुल्क दिए हुए नही होता है।किसान नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व में वो लोग सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं लेकिन हालत वैसे ही जैसे पहले थे।किसान नेता ने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेगे।बैंक में आई एक खाता धारक शकुंतला ने बताया कि उसके खाते से 29 हजार रुपये कट गए हैं।वही एक और खाता धारक राममिलन ने बताया कि उसके भी खाते से चार हजार रुपए कट गए हैं।जब इस विषय मे बैंक के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनो खाता धारकों से प्रार्थना पत्र मांगा है उसके बाद देखते हैं कि क्या हुआ है।