चंद मिनटों में कर देते थे बाइक का पोस्टमार्टम, जरूरतमंदों को बेच देते थे गाड़ी के पार्ट*
*संवाददाता आशुतोष द्विवेदी*
लखनऊ, मुखबिर की सूचना के आधार पर हसनगंज पुलिस ने क्षेत्र से बाइक चोरी कर रहे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह पाया गया कि यह लोग घरों के बाहर खड़ी हुई बाइक को पहले चोरी करते थे जिसके पश्चात वह उसी गाड़ी को ले जाकर पास के स्टैंड पर अन्य नंबर प्लेट लगाकर खड़ा करते थे एवं एक दो दिन बाद उस गाड़ी को वहां से उठाकर चंद रुपयों पर कबाड़ी को बेच देते जिसके बाद कबाड़ी उस बाइक की कटिंग कर उसके पार्ट जरूरतमंद लोगों को बेच देता था एवं उससे आई रकम से अपनी निजी जरूरतों और शौक को पूरा किया करता था I जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों जिनके नाम मोहम्मद साहब उर्फ जिम्मी निवासी डालीगंज का कुतुबपुर, बबलू पुत्र टीपू निवासी कुतुबपुर, मोहम्मद शोएब उर्फ सब्बू निवासी कुतुबपुर डालीगंज मोहम्मद शोएब उर्फ राजू निवासी अशरफाबाद थाना बाजार खाला एवं कल्लू पुत्र अब्दुल जफर निवासी डालीगंज को गिरफ्तार किया जिनके पास से अपाचे आरटीआर ,सुपर स्प्लेंडर, बजाज डिस्कवर ,हीरो होंडा पैशन प्लस ,बजाज पल्सर एवं एक अदा तमंचा 315 दो जिंदा कारतूस एवं आदि गाड़ियों के कटे हुए पार्ट एवं नंबर प्लेट बरामद हुए I
*सोहेल नामक युवक को पुलिस ने छोड़ा*- सूत्र
हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग लोगों की गाड़ियों को चुराकर नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें कबाड़ी के हाथ बेचते एवं इस्तेमाल करते थे I जिसके बाद कबाड़ी उसकी कटिंग कर जरूरत जरूरी पार्टी को बेच देता था ।