हाथरस, । सादाबाद में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से निगरानी कर रहा है। पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है। अपराध नियंत्रण, शराब तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस व आबकारी टीम ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी व देशी शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर विधानसभा 2022 को लेकर जारी आचार संहिता के अनुपालन, अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी द्वारा भी ऑपरेशन परिहार की निगरानी की जा रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत मथुरा रोड पर सीमा क्षेत्र इलाके में चेकिंग के दौरान आबकारी टीम व कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को दबोच लिया। इसके पास से भारी मात्रा में नकली देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने शराब तस्कर से एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्कर की निशानदेही पर भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने और पैकिंग का सामान पुलिस ने मथुरा क्षेत्र से बरामद किया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए शराब तस्कर भूरा उर्फ सौरभ से पूछताछ में पता चला है कि वह आलू का व्यवसाय करता था। आलू के व्यापार में उसे भारी नुकसान हुआ था। रूपयों की तंगी के कारण उसने पिता और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नकली शराब बनाने का काम शुरू कर दिया। भूरा मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र में अपने साथियों के साथ नकली शराब तैयार करता है और उसे आसपास क्षेत्र में बेचता है।छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान पकड़ा है। स्प्रिट, जिससे नकली शराब तैयार किया जाती है। नकली रैपर, क्यूआर कोड, 690 लीटर नकली देशी व अंग्रेजी शराब, 77 क्वार्टर नकली अंग्रेजी शराब, दो हाफ नकली अंग्रेजी शराब, विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांड के 2091 ढक्कन, 965 रेफर गुड इवनिंग देसी शराब, 299 कैप, 154 खाली क्वार्टर नगीना, मैक डबल, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू जैसे आदि ब्रांड के, 90 खाली हाफ इंपीरियल ब्लू आदि ब्रांड के, एक गैस सिलेंडर, प्लास्टिक टब, 25 पानी के पैकेट, एक स्टील का कंटेनर, 70 लीटर नकली शराब, 10 किग्रा यूरिया, दो छोटी-बड़ी पैकिंग मशीन ऑटोमेटिक आदि पुलिस ने बरामद किया है।