
अलीगढ़ : बन्नादेवी थाना क्षेत्र में गूलर रोड पर रविवार को बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को बातों में फंसाकर सोने की तीन अंगूठी व चेन उतरवा ली। जेवरात को एक कागज में रखकर स्कूटी में रखवा दिया और रफू-चक्कर हो गए। बुजुर्ग ने कागज खोलकर देखा तो उसमें कंकड़ थे, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।गूलर रोड निवासी मुकेश गुप्ता प्रापर्टी डीलर हैं। वे काम के सिलसिले में रविवार को स्कूटी से आइटीआइ रोड की तरफ जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर दूर गूलर रोड पर ही दोपहर करीब तीन बजे पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया। बोले, आचार संहिता लागू है। चुनाव का समय चल रहा है और ऐसे समय में आप सोने की अंगूठी व चेन पहनकर क्यों घूम रहे हो। हम लोग पुलिस वाले हैं और सादा कपड़ों में चेकिग कर रहे हैं। मुकेश उनकी बातों में आ गए। तीन अंगूठी व गले में पड़ी चेन उतार ली और एक कागज में सामान को रखकर स्कूटी की डिग्गी रख दिया। इसी बीच शातिरों ने कागज को बदल दिया और फरार हो गए। मुकेश ने डिग्गी खोलकर सामान को देखा तो कागज में कंकड़ रखे थे। मुकेश ने थाना बन्नादेवी में शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक, चेन करीब 70 ग्राम की है। पूरे सामान की कीमत लाखों में है। बुजुर्ग ने बताया कि युवक इस तरह से बात कर रहे थे, जैसे पुलिस वाले ही हों। उनकी बातों से कतई नहीं लग रहा था कि वो ठग हैं। इसलिए वे उनकी बातों में आ गए। युवकों के जाने के बाद कुछ शक हुआ तो उन्होंने डिग्गी खोलकर सामान देखा, तब हकीकत पता चली। इंस्पेक्टर बन्नादेवी सुभाष बाबू ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।