Breaking News

बहुजन समाज पार्टी के बचे आठ प्रत्याशी घोषित

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में अकेले मैदान में उतरने वाली बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को आठ प्रत्याशियों का नाम घोषित किया। यह चौथे चरण के चुनाव वाले क्षेत्र के बचे प्रत्याशी हैं, कुछ के नाम में भी बदलाव किया गया है।बहुजन समाज पार्टी ने 28 जनवरी को चौथे चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था। चौथे चरण में नौ जिले के 60 विधानसभा क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होगा। जिसके लिए नामांकन जारी है। सात फरवरी तक नामांकन होगा। बसपा ने इससे पहले ही बचे प्रत्याशियों के साथ ही परिवर्तित नाम वाली सूची जारी कर दी है।बसपा ने पीलीभीत के पीलीभीत सदर से मुश्ताक अहमद, बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा तथा पूरनपुर (सुरक्षित) से अशोक कुमार राजा को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले केवल बीसलपुर का प्रत्याशी घोषित किया गया था।बसपा ने सीतापुर के सेवता से आशीष प्रताप सिंह तथा सिधौली (सुरक्षित) से पुष्पेन्द्र कुमार को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने हरदोई सदर से शोभित पाठक को उम्मीदवार बनाया है। यहां से भाजपा ने सपा से आए नितिन अग्रवाल को टिकट दिया है। नितिन कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र हैं और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री थे।बसपा ने उन्नाव से पूर्व में घोषित अपने दो प्रत्याशियों को बदल दिया है। मोहान सुरक्षित सीट से विनय चौधरी के स्थान पर सेवक लाल रावत और भगवंतनगर से प्रेम सिंह चंदेल के स्थान पर बृज किशोर वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।बहुजन समाज पार्टी ने चौथे चरण के मतदान वाले क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची को शुक्रवार को जारी किया था। इसमें : विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण की सभी 59 सीटों पर बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से 27 जनवरी को 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, उनमें से दो सीटों पर बदलाव किया गया था। शेष छह सीटों के भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

सीसी मार्ग व भूमिगत नाला निर्माण का हुआ लोकार्पण, ग्रामीणों ने जताया आभार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। शनिवार को जनपद के विकासखंड देवा के ब्लाक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!