Breaking News

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम प्रियंका निरंजन ने कैम्प कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई गणतंत्र दिवस की शपथ
उरई (जालौन)। 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कैंप कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई गई कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी संविधान सभा में आज इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष के बाद हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्त की है असंख्य बलिदानियों ने इस देश को आजाद कराने में योगदान दिए हैं उन्हें हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से हम कोरोना की महामारी से लड़ रहे हैं हमें वैक्सीन भी मिल गई है कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद भी हम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र के संप्रभुता बंधुता को बनाए रखने की आवश्यकता है हम अपना कार्यभार के स्वरूप न करके सेवा भाव के रूम में कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

error: Content is protected !!