रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
जगम्मनपुर, जालौन। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान जिले में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। रविवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस, सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
रविवार को थानाध्यक्ष रामपुरा
कमलेश कुमार व सीआरपीएफ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस, सीआरपीएफ जवानों ने माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा थाना अंतर्गत ऊमरी, टीहर, रामपुरा नगर ,जगम्मनपुर हुसेपुरा जागीर हमीरपुरा सहित नदियापार के सुदूर ग्रामीण इलाके में फ्लैग मार्च निकाला । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार ने लोगों से भयमुक्त सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत परगना मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा थाना पुलिस से करने एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 का पालन करने तथा कोविड-19 का पालन करने को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस वल (एफ 107) की कम्पनी कमांडर श्रीमती लीला देवी, इंस्पेक्टर पीके गुप्ता, उप निरीक्षक पुलिस सुशील पारासर , उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, उप निरीक्षक बीके प्रसाद, उप निरीक्षक बृजलाल , हेड कांस्टेबल संतकिशोर शुक्ला सहित थाना रामपुरा , पुलिस चौकी जगम्मनपुर स्टाफ,व लगभग आधा सैकडा सीआरपीएफ जवान साथ रहे।