
बांदा, । गांजे की खेती का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया। खेत में छापेमारी कर साढ़े तीन क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है। एक आरोपित की जहां गिरफ्तारी की गई है। वहीं दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।एसपी अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में आपरेशन क्लीन क्राइम अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाकला के अंश शंकरपुरवा में गांजे की खेती होने की सूचना मिल रही थी। लेकिन सही लोकेशन के अभाव में पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। मुखबिर से कोतवाली निरीक्षक राकेश तिवारी को सही लोकेशन मिली तो उन्होंने शाम को एसआइ नंदराम प्रजापति व एसआइ आशीष पटेरिया के साथ जाकर शुक्रवार देर शाम रज्जू के खेत में छापेमारी की। जहां पुलिस को करीब एक बीघे में गांजा के पेड़ लगे होने की जानकारी हुई। आरोपित लाल बहादुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।दो आरोपित कल्लू व पट्टू फरार हो गए। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तीन क्विंटल 54 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपित परिवार काफी समय से गांजा की खेती कर उसे काटने के बाद सुखाकर अवैध रूप से बेंचते रहे हैं । पकड़े गए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। फरार दोनों नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।