संवाददाता सौरभ झा- कोंच
जनवरी तक शत प्रतिशत लोगो को वैक्सीन लगाने की मुहिम को लेकर बड़ रहा प्रशासन निरन्तर गाँव मे वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर रहा है अब यह डोर टू ड़ोर अभियान में बदल चुका है एसडीएम राजेंश सिंह सीओ शाहिदा नसरीन ने अब तक हुई वैक्सिनेशन जनने प्रगति में नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम जरा,सबीठ, कनहरी,चंदपुरा पहुचे जहां उन्होंने बेक्सीनेसन की स्थिति देखी जिसमे उन्होंने गाँव से कहा की ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सिनेशन कराये निर्देश उन्होंने दिये एसडीएम बताया कि वेक्सीनेसन जारी है जल्द ही टारगेट पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने गाँव में बने बूथों को भी देखा उन्हें सारी व्यवस्था दुरुस्त मिली इस मौके पर सीओ शाहिदा नसरीन ने बूथों का निरीक्षण कर लोगों से कहा कि शांति पूर्ण चुनाव कराये जाए आचार संहिता का उल्लंघन न करें ज्यादा भीड़भाड़ गाँव में न लगाएं घर से निकलते समय सभी लोग माक्स का प्रयोग करें।