जिला अस्पताल किया गया रेफर
असोहा उन्नाव
असोहा कालूखेड़ा रोड पर चंदन खेड़ा बाजार से बाजार कर के वापस सेरवईया गांव जा रहे शहीद पुत्र बहादुर एवम अऊवा पुत्र रियासत मोटर साईकिल से जा रहे थे , अभी यह दोनों शिवगढ़ गांव के पास पहुंचे ही थे कि साईकिल से आगे जा रहे शिवगढ़ निवासी मुकेश सविता के पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही तीनों लोग गिर गए जिसमें शहीद एवम् अऊवा व मुकेश तीनों को चोटें आई है । बगल से निकल रहे राहगीरों एवम् ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस तीनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा लाए , जहां घायल शहीद की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दो अन्य घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा में चल रहा है । रिपोर्ट मो० अहमद चुनई